Sunday, November 10, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShikhar Dhawan Retirement: 13 साल के लंबे करियर का हुआ अंत, शिखर...

Shikhar Dhawan Retirement: 13 साल के लंबे करियर का हुआ अंत, शिखर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Shikhar Dhawan Retirement: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास की घोषणा कर दी है। 38 साल के धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन लंबे समय से टीम से बाहर थे। धवन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच दिसंबर-2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

धवन ने अपने रिटायरमेंट वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं।’ धवन वीडियो में कहा कि, ‘नमस्कार सभी को! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें हीं नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, टीम इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार। मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।’

पिछले दो साल से टीम इंडिया से थे दूर

बता दें कि धवन ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच में किया था। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं। वह पिछले 2 साल से टीम से बाहर थे।

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan: वरुण धवन ने की ‘मुंजा’ की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

- Advertisment -
Most Popular