Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलInd vs NZ: टीम इंडिया के रणनीति और चयन पर शशि थरूर...

Ind vs NZ: टीम इंडिया के रणनीति और चयन पर शशि थरूर ने उठाया सवाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच बुधवार (30 नवंबर) को क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ये मैच जीतना ही होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच मौका नहीं देने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम की रणनीति साथ ही चयन पर भी सवाल उठा दिए।

 शशि थरूर ने टीम की रणनीति पर उठाया सवाल

संजू के जगह टीम में दीपक हुडा को खेलने का मौका मिला है। शशि थरूर ने अपने ट्वीट में भारतीय टीम के स्टैंड-इन कोच वीवीएस लक्ष्मण के बयान को कोट करते हुए लिखा कि रिषभ पंत ने नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करेगी।

Shashi resized image

थरूर ने आगे लिखा कि रिषभ पंत अच्छे प्लेयर हैं लेकिन वो अपनी पिछली 11 पारियों में से 10 में रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। वहीं संजू सैमसन का वनडे में 66 का औसत है। पिछली पांच पारियों में उन्होंने लगातार रन बनाए हैं लेकिन वो बेंच पर बैठकर इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इन बातों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे

आपको बता दें कि संजू सैमसन को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका दिया गया था जिसमें उन्होंने 38 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी। वहीं इसके बाद उन्हें दूसरे व तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। वनडे सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्हें दूसरे और तीसरे मैच में मौका नहीं दिया गया था और वो इंतजार करते हुए ही नजर आए थे।

Chahal resized image

 

- Advertisment -
Most Popular