ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक प्रमुख हार्ट स्पेशलिस्ट और ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें डर है कि पिछले साल शेन वार्न की मौत कोविड एमआरएनए (COVID mRNA) वैक्सीन से हुई होगी, जिसे खिलाड़ी ने लगभग नौ महीने पहले लिया था। उन्होंने कहा कि 52 वर्षीय खिलाड़ी शेन वार्न की पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट में कोरोनरी एथेरोस्क्लेरोसिस या हृदय रोग का पता चला है। हालांकि डॉक्टर्स ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों से वह एक हेल्दी लाइफस्टाइल भी नहीं जी रहे थे। वजन बढ़ने के कारण उन्हें कई बीमारियां हो सकती थी।
पिछले साल हुई थी उनकी मौत
गौतलब यह है कि शेन वॉर्न 4 मार्च 2022 को अपने कमरे में बेहोश पाए गए थे। जिसके बाद जिसके बाद उनकी जांच की गई और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि शेन वॉर्न की जीवन शैली बिल्कुल भी स्वस्थ नहीं थी। उनका वजन काफी ज्यादा था। इसके अलावा वह लगातार धूम्रपान भी करते थे। इतना ही नहीं कहा जाता है कि वह शराब का भी सेवन करते थे। और अब इन्हीं कारणों को उनकी मौत का कारण बताया जा रहा है। डॉक्टर ने भी उनकी इन बातों का उल्लेख किया है।
उनकी गेंद को समझना काफी मुश्किल
बता दें कि शेन केथ वार्न का जन्म 13 सिंतबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में हुआ था। इनकी जर्सी नंबर 23 थी। अपने कैरियर में इन्होंने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए है, और 194 एक दिवसीय मैच में 293 विकेट लिए है। इनकी गेंदों को समझना काफी मुश्किल होता था, क्योंकि किसी दूसरे लेग स्पिनर के मुकाबले इनकी गेंदे ज्यादा टर्न हुआ करती थी। शेन वार्न ने अपना टेस्ट डेब्यू टीम इंडिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 1992 में किया था। डेब्यू से पहले वह मात्र 7 फर्स्ट क्लास मैच खेल कर आए थे। ऐसे में उनके पास इतना ज्यादा अनुभव भी नहीं था और इसी का असर इनके टेस्ट परफॉर्मेंस पर दिखाई दिया। अपने पहले ही टेस्ट में 150 रन देकर मात्र एक विकेट ही ले सके। आउट होने वाले बल्लेबाज रवि शास्त्री थे।