Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधMd Shami: क्रिकेटर शमी की पत्नी ने SC से लगाई गुहार, कहा-...

Md Shami: क्रिकेटर शमी की पत्नी ने SC से लगाई गुहार, कहा- “भारत में तलाक के लिए हो एक जैसा कानून”

Md Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच जारी विवाद अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अदालत से मांग की है कि भारत में तलाक के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। साथ ही मुसलमानों में तलाक-उल-हसन और न्यायिक दायरे के बाहर तलाक देने की जो परंपरा है, उसे रद्द करना चाहिए। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और केंद्र सरकार के साथ महिला आयोग को भी नोटिस जारी किया है।

Users Troll Mohammed Shami Wife Hasin Jahan On Instagram in Hindi - 'शमी के पैसे अभी भी उड़ा रही हो तुम', हसीन जहां पर फूटा लोगों का गुस्सा

शरीयत कानुन के प्रथाओं पर उठाए सवाल

हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि मैं शरीयत की मारी हूं। ऐसे में शीर्ष अदालत से मेरी मांग है कि देश में तलाक के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। मालूम हो कि शरीयत कानून में कई ऐसे कठोर प्रथा शामिल है जो पुरुषों को उनकी मनमर्जी से बीवियों को छोड़ने का मौका देते हैं। तलाक-ए-बिद्दत के अलावा तलाक-उल-हसन जैसे कई ऐसी तलाक की परंपराएं हैं जो न्यायिक दायरे के बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: मुश्किल में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, हो सकते हैं गिरफ्तार, पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका 

इसलिए जहां का कहना है कि तलाक की ऐसी सभी प्रथाओं को खत्म करना चाहिए। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत एप्लीकेशन एक्ट, 1937 की धारा 2 संविधान के विरुद्ध है। यह देश के संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21 और 25 का भी उल्लंघन करती है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। यही नहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार और महिला आयोग को भी नोटिस जारी किया है।

Mohammed Shami used to ask for dowry, continues to have extra-marital affairs: Estranged wife moves Supreme Court - India Today

साल 2018 में शमी पर लगाए थे कई आरोप

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच कानूनी तलाक नहीं हुआ है। फिलहाल, दोनों अलग रह रहे हैं। बता दें कि शमी की वाइफ ने साल 2018 में मोहम्मद शमी पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए थे। हसीन जहां के अनुसार शमी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे और वह उन्हें दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया करते थे। उन्होंने ये भी कहा है कि बीसीसीआई की तरफ से मुहैया कराए गए कमरों में अन्य लड़कियों के साथ अवैध संबंधों में शामिल रहे हैं। इन सभी के साथ-साथ मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि बीसीसीआई इन आरोपों पर शमी को क्लीन चिट दे चुका है।

यह भी पढ़ें: Top 4 controversies in IPL history: ये है आईपीएल इतिहास के चार सबसे बड़े विवाद जिसे पढ़ना चाहेंगे आप…

जनवरी 2023 में शमी को कोलकाता हाई कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए यह आदेश दिया था कि वह अपनी वाइफ को हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपए देंगे। जिसमें से 80 हजार रुपये वो अपनी बेटी के पालन-पोषण के लिए देते हैं। हालांकि, वह इस राशि से खुश नहीं थी। हसीन जहां ने शमी से 10 लाख रुपये प्रति महीने की मांग की थी।

- Advertisment -
Most Popular