Shaitaan : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ” शैतान ” आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है| फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लोग इतने ज्यादा एक्साइट थे कि उन्होंने पहले से ही एडवांस बुकिंग कर ली थी | सामने आई जानकारी के मुताबिक दर्शको को फिल्म बेहद पसंद आ रही है | फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में उतरते ही धमाल मचा दिया है |
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
वैसे तो फिल्म के नाम से ही आप अंदाजा लगा पा रहे होंगे की स्टोरी कुछ शैतानी ऊर्जा के ऊपर ही होगी| लेकिन मूवी को पूरी तरह से जाने के लिए फिल्म को देखना बहुत जरुरी है| अजय देवगन और आर माधवन की ये फिल्म शानदार बताई जा रही है | कहानी की बात करे तो ये एक फैमिली फिल्म है जिसमे बताया गया है की कैसे एक बुरी शक्ति उनके परिवार को अंदर ही अंदर खा रही है और वो उसे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे है |वशीकरण पर आधारित है फिल्म
दरहसल, इस फिल्म में अजय देवगन पिता (कबीर ) के किरदार में है माता का किरदार ज्योतिका (ज्योति)निभा रही जो की अपने दो प्यारे बच्चे जानवी और अंगद राज के साथ रहते है और उनका एक छोटा सा खुशहाल परिवार है , लेकिन ज्यादा खुशी भी कभी कभी बुरी नजर का शिकार बन जाती है|
जिसे पीछा छूटा पाना कभी कभी कभी बहुत भरी पड़ जाता है | ये परिवार कुछ दिनों की छुटियो के लिए अपने फार्म हाउस जा रहा होता है तभी उनकी मुलाकात एक ढाबे पे वनराज मिलता है ,वनराज का किरदार यहाँ आर माधवन कर रहे है |
फिल्म में एक बेहतरीन लड़ाई का सीन है
वही से ही वो उनके पीछे पड़ जाता है| लेकिन हमेशा की तरह पहले कहा ये बात पता होती है की जिसको वो अपना साथी समझ रहे है वो आगे चल कर उनके लिए मुसीबत बने वाला है और ठीक कबीर और ज्योति भी इस बात से अनजान होते है लेकिन जब तक उन्हें इस बात की खबर होती शैतान उनकी बेटी जानवी को अपने चपेट में ले लिया होता है|
जिसके बाद कबीर और ज्योति अपनी बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश करते है ,ज्योति यानि की ( ज्योतिका ) का फिल्म में एक बेहतरीन लड़ाई का सीन है जो की बेहद मजेदार है|वही जो की अजय है वो एक लाचार पिता की तरह हर तरह से कोशिश करते है अपने परिवार को इस मुसीबत से निकालने के लिए |
आर माधवन ने भी शैतान के रूप में कोई कमी नहीं रहने दी और वो कबीर और जोति को पूरी ताकत के साथ टक्कर देते है | किरदारों ने अपना रोले बहुत ही जिम्मेदारी से निभाया है अब देखना ये है की ये फिल्म कितनी सुपर हिट होती है