Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTMKOC: शैलेश लोढ़ा ने साधा असित कुमार मोदी पर निशाना, प्रोडक्शन कंपनी...

TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने साधा असित कुमार मोदी पर निशाना, प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

TMKOC: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा कई सालों तक इस शो से जुड़े रहे थे, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने अचानक शो को अलविदा कह दिया, जिसे लेकर कई सारे सवाल भी उठे थे। इसी के साथ एक्टर और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच कई बार कहा सुनी की खबरें भी सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि शो की फीस और पैसों की लेनदेन को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई, जिसके कारण शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने का फैसला किया। काफी समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें तो आम थी, लेकिन अब शौलेश ने असित मोदी की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शैलेश की एक साल से ज्यादा की सैलरी प्रोडक्शन वालों ने नहीं दी हैं। खबरें हैं कि 6 महीने तक इंतजार करने के बाद अब एक्टर ने असित मोदी की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है।

taarak mehta ka ooltah chashmah shailesh lodhas exit has left asit modi rather furious 001

शैलेश लोढ़ा ने दायर किया मुकदमा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शैलेश लोढ़ा ने असित कुमार मोदी के खिलाफ सैलरी लेट होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं और TMKOC की प्रोडक्शन कंपनी पर मुकदमा दायर किया हैं। खबरें हैं कि एक्टर ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन शुरू किया है, क्योंकि असित मोदी ने उन्हें अभी तक सैलरी नहीं दी है। मौजूदा मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की सुनवाई मई में होगी। शैलेश लोढ़ा ने इस पर बातचीत करते हुए कहा, “मामला विचाराधीन है और कोर्ट में है, इसलिए मैं अभी इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा।”

zqpwsWj6 400x400 1

असित मोदी ने रिएक्ट करने के किया इंकार

आपको बता दें कि शो के खिलाफ मुकदमा दायर होने के मामले पर असित मोदी ने रिएक्ट करने से मना कर दिया, लेकिन शो के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी ने कहा, “हमने उन्हें मेल और कॉल के जरिए रिक्वेस्ट की थी कि वे सभी पेपरवर्क करके अपनी बाकी की सैलरी ले जाएं। हमने कभी भी उन्हें सैलरी देने से मना नहीं किया। हर कंपनी में जॉब छोड़ने के बाद पेपरवर्क होता है। इसमें कौन सा इश्यू है? इधर-उधर शिकायत करने की बजाय अगर आसान प्रक्रिया को फॉलो कर देते तो क्या ये बेहतर नहीं होता? हम किसी भी मामले को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमने उनकी सैलरी देने से इनकार नहीं किया। हमने उनसे पेपर साइन करने के बाद सैलरी ले जाने के बारे में उन्हें इन्फॉर्म कर दिया है।”

- Advertisment -
Most Popular