Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनShailesh Lodha: असित कुमार मोदी के खिलाफ केस जीतने के बाद पहली...

Shailesh Lodha: असित कुमार मोदी के खिलाफ केस जीतने के बाद पहली बार बोले शैलेश लोढ़ा, कहा- ‘आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं’

Shailesh Lodha: टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते लंबे समय से सुर्खियों में छाया हुआ है। शो को छोड़ चुके एक्टर्स आए दिन शो के प्रोड्यूसर पर आसित कुमार मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं 14 साल तक टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्म  में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी बकाया राशि भुगतान नही किए जाने पर मेकर्स के खिलाफ केस किया था।  एक रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश ने ये मुकदमा जीत लिया है और पहली बार इससे जुड़ा एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

sfsfwsfwf

ये भी पढ़े: TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने जीता तारक मेहता शो के मेकर्स के खिलाफ केस, फैसले से खुश हुए एक्टर

सच्चाई और आत्मसम्मान से जुड़ा पोस्ट शेयर किया

बता दें कि शैलेश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जो सच्चाई और आत्मसम्मान जुड़ी हैं। एक्टर ने रील शेयर करते हुए लिखा- होंगी इमारतें, भवन और टावर्स ऊंचे-ऊंचे इस दुनिया में। आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं…सत्यमेव जयते। वीडियो में वो लग्जरी गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं। गाड़ी से उतरते ही वो एफिल टावर का नजारा लेते हैं.।इस दौरान वो रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में सॉन्ग बज रहा है- जिंदगी हर कदम एक नई जंग है। ये सॉन्ग फिल्म मेरी जंग का है। इससे पहले एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पत्नी स्वाति लोढ़ा की कुछ लाइन्स लिखी थी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- डॉ स्वाति लोढ़ा की 2 कमाल की पंक्तियां यकायक याद हों आईं। ‘वो कह जाता है रह कर सब मौन वक़्त की पदचाप सुन सका है कौन।’

adfafae

जानिए पूरा मामला

बता दें कि शैलेश ने पिछले साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था। उनके प्रोड्यूसर के बीच अनबन हो गई थी। शैलेश ने कहा था कि शो के मेकर्स ने उनकी बकाया फीस नहीं चुकाई है। उसी को लेकर उन्होंने शो के मेकर्स के खिलाफ केस दायर किया। अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी को डिमांड ड्राफ्ट के ज़रिए शैलेश को 1,05,84,000 रुपए चुकाने होंगे।

- Advertisment -
Most Popular