Shardul Thakur: गुरुवार को KKR बनाम RCB मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। उन्होंने केकेआर को मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शार्दुल ने कोलकाता में सिर्फ 29 गेंदों में 68 रन की जबरदस्त पारी खेलकर कोलकाता को 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि जो उम्मीद टीम को आंद्र रसेल, नीतीश राणा या मनदीप सिंह से थी, वो शार्दुल ठाकुर ने कर के दिखाया। जब केकेआर के आधे बल्लेबाज डगआउट में वापस लौट चुके थे तब शार्दुल मैदान पर उतरे। उनकी पारी ने मैच का रुख ही पलट डाला।
शार्दुल ने खेली तूफानी पारी
शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह के बीच शानदार पार्टनरशिप की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि उनके अलावा रहमनुल्लाह गुरबाज ने 57 रनों की पारी खेली और रिंकू सिंह ने भी 46 रन बनाए। इस मैच के बाद सोशल मीडिया फैंस शार्दुल ठाकुर की लगातार तारीफ कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शार्दुल ठाकुर की ये पारी हमेशा यद्र राखी जाएगी।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी पहुंचे
इस मैच में केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान भी अपनी बेटी सुहाना खान के साथ मैच देखने पहुंचे थे। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड देते समय जब सुहाना शार्दुल ठाकुर से मिलीं तो उनके व्यवहार में सम्मान झलक रहा था। उन्होंने ट्रॉफी शार्दुल को देने के बाद खुद ही उनके बगल में जाकर खड़ी हो गईं। सोशल मीडिया पर उनके व्यवहार की तारीफ हो रही है। बता दें कि शार्दुल पहले भी इस तरह की पारियां खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने टीम को करिश्माई जीत दिलाई है।
KKR vs RCB मैच में क्या हुआ ?
मैच की बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन में गुरुवार को खेले गए कल के मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2023 के नौवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी का न्यौता स्वीकार कर कोलकाता की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 204 रन जोड़े। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 123 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।