अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले दो हफ्ते से बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। आपदा की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 26 दिसंबर से अब तक यहां 6 तूफान आ चुके हैं। वहीं राज्य की 90% आबादी यानी 3 करोड़ 40 लाख लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका इस समय कई प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। फिर चाहे वो बर्फीले तूफान की बात करे या फिर बाढ़ और भूस्खलन की। जिस कारण यहां 2 लाख 20 हजार से भी ज्यादा घरों और दुकानों में बिजली का नामो निशान नहीं है। लगातार आंधी-तूफान ने यहां के जनजीवन को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। वहीं 35 हजार लोगों को घर खाली करने का ऑर्डर दिया जा चुका है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को यहां भारी बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड के आसार हैं। इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। अमेरिका की स्थिति को देखते हुअ कुछ इलाकों को आपातकाल घोषित किया गया है। इसमें कैलिफोर्निया शहर भी शामिल है।
दरअसल, कैलिफोर्निया में भारी बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन हो रहा है। इस कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया में आपातकाल की घोषणा कर दी है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के अनुसार, बाइडेन ने शक्तिशाली तूफान, बाढ़ और भूस्खलन से उत्पन्न आपातकालीन स्थितियों के चलते कैलिफोर्निया में अलर्ट जारी कर दिया है।
इससे पहले कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने गंभीर सर्दियों के तूफानों के कारण पूरे राज्य के लिए आपातकाल की घोषणा की थी, जहां लगभग 40 मिलियन निवासियों का घर है। दरअसल कैलिफोर्निया में भारी बारिश के साथ सर्दियों का तूफान जारी है जिससे राज्य भर के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई, सड़कें बंद हो गईं और बिजली गुल हो गई।