Shaan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने प्लेबैक सिंगर शान इन दिनों सुर्खियों छाए हुए हैं। शान ने अपनी शानदार आवाज से फैंस के दिलों में खास मुकाम हासिल किया है। साथ ही सिंगर को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता हैं। शान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस को साझा करते है।
वहीं हाल ही में शान ने ऐसी टिप्पणी की जिससे हर कोई दंग रह गया। शान ने वर्तमान पीढ़ी के गायकों पर कटाक्ष किया। 1990 के दशक में कई हिट गाने दे चुके शान ने कहा कि आज की पीढ़ी के गायक गाने के लिए ‘न्यूनतम’ दृष्टिकोण अपनाते हैं। इस बयान ने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने अनुव जैन और प्रतीक कुहाड़ पर तंज कसा है।
शान ने युवा पीढ़ी के गायकों पर कसा तंज
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शान ने आधुनिक गायकों के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ‘आजकल लोग इन सरल व्यक्तिगत प्रकार के न्यूनतम गीतों को पसंद करते हैं।’ शान गिटार पकड़े अस्पष्ट रूप से गुनगुनाने का इशारा करते हैं। शान आगे कहते हैं, ‘मतलब सबके टोन ऐसे हैं ना के अगर कुछ ज्यादा दिलचस्पी दिखा दिया तो शायद लोगों का इंटरेस्ट कम हो जाएगा।
मैं इसे ऐसे ही गा रहा हूं, अगर आपको यह पसंद है तो यह बढ़िया है और मैंने इसके लिए व्यूज चेक किए तो यह लगभग दो बिलियन हैं। समय बदल गया है।’ शान ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘लोगों को कच्चापन और असली प्रामाणिकता पसंद है। जब हम म्यूजिक कंपनी में जाते थे और उन्हें बताते थे कि मैं गाता हूं, तो वे हमें फीडबैक देते थे कि यह उतना बढ़िया नहीं है, आपको थोड़ी और ट्रेनिंग की जरूरत है। अगर हम आज के लोगों की तरह गाते, तो हमें बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया जाता।’
नेटीजन्स दे रहें है रिएक्शन |Shaan
शान की टिप्पणियों ने अटकलें तेज कर दी हैं कि वह किन समकालीन गायकों की आलोचना कर रहे होंगे। रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी चर्चा बटोरी है। एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘यहां किसी प्रतीक कुहाड़ या अनुव जैन को ठेस नहीं पहुंचाई गई है।’
दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये जेन जी गायक बेकार और गड़बड़ हैं।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘मेरे अंदर का बच्चा जिसे 2000 के दशक में शान और सोनू ने पाला था, वह वर्तमान संगीत परिदृश्य के अनुकूल नहीं हो सकता।’