Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेल'टेम्प्लेट' के आधार पर खिलाड़ियों का चयन महत्वपूर्ण, सूर्या की तरह नहीं...

‘टेम्प्लेट’ के आधार पर खिलाड़ियों का चयन महत्वपूर्ण, सूर्या की तरह नहीं खेल सकते विराट कोहली, बोले गौतम गंभीर

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी की निगाहें टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर है। इस बार ये मुकाबला भारत में ही खेला जाएगा जिसको लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। हाल ही में हार्दिक पंड्या ने भी कहा था कि भारत का सबसे बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें इस साल के मेगा इवेंट के लिए तैयार किया जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के टेम्पलेट और रणनीति के बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है।

उसी पर एक चर्चा में, भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एक खिलाड़ी को दूसरे की तरह खेलने के लिए नहीं कहा जा सकता है। इसलिए ‘टेम्प्लेट’ के आधार पर खिलाड़ियों का चयन महत्वपूर्ण है। वो 20 खिलाड़ी कौन होंगे जिसे विश्व कप के लिए तैयार किया जा रहा है, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Gautam Gambhir - If selectors want to look beyond Virat, Rohit and Rahul, so be it: Gautam Gambhir - Telegraph India

हर तरह के टेंपलेट वाले खिलाड़ियों का मिश्रण ढूंढना अहम

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गंभीर ने कहा, सबसे पहले आपको उन खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी जो फियरलेस अप्रोच के साथ बल्लेबाजी कर सके। खासतौर से वनडे क्रिकेट में। आपको हर तरह के टेंपलेट वाले खिलाड़ियों का मिश्रण ढूंढना होगा। सबके रोल को लेकर  उन्होंने आगे कहा कि पहले केवल एक नया गेंद मिलता था जबकि अब दो नए बॉल के साथ 5 इनसाइड खिलाड़ी होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपके पास हर रोल के लिए अलग-अलग खिलाड़ी हो।

Gautam Gambhir explains why Suryakumar Yadav was picked ahead of Shreyas Iyer for T20 WC | Cricket News

विराट और सूर्या का दिया उदाहरण

इसके लिए उन्होंने विराट और सूर्या के उदाहरण भी दिए जिनके खेलने की शैली बिल्कुल अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि यदि आप विराट कोहली को सूर्यकुमार यादव की तरह खेलने बोलेंगे तो वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।

रोहित और विराट होंगे वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण

2023 में भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भारत के लिए काफी अहम साबित होंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे लोग और वे सभी लोग जो अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं, जो शायद स्पिन को अच्छी तरह से खेल सकते हैं, आने वाले विश्व कप में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

 

- Advertisment -
Most Popular