Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVicky Kaushal : विक्की कौशल का ड्रोसिंग सेंस देख कैटरीना ने लगाई...

Vicky Kaushal : विक्की कौशल का ड्रोसिंग सेंस देख कैटरीना ने लगाई पति की क्लास, एक्टर ने शेयर किया पूरा किस्सा

Vicky Kaushal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म सैम बहादुर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। विक्की की ये फिल्म आज यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। वहीं एक्टर ने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया हैं। इन सबसे बीच विक्की कौशल ने अपनी धर्म पत्नी से जुड़े कई सारे मजेदार खुलासे किए थे, साथ ही एक्टर ने ये भी बताया था कि कैसे कैटरीना उनके फैशन को लेकर उनकी मुंह पर बुराई कर देती हैं।

ytttftfftftf

विक्की का फैशन सेंस देख कैटरीना ने लगाई थी एक्टर की क्लास

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने इस बात का खुलासा थी कि कैटरीना उनके फैशन को लेकर उनकी मुंह पर बुराई कर देती हैं। विक्की कहते हैं कि कैटरीना ही तय करती है कि मुझे क्या पहनना और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह मेरे मुंह पर बोल देती है कि क्या जोकर बनकर जा रहा है ये।’ वहीं इससे जुड़ा एक और मजेदार किस्सा विक्की ने शेयर किया।

वह  बताते हैं कि एक बार कैटरीना ने मुझे घर से बाहर तक निकलने नहीं दिया क्योंकि उनके अनुसार मैंने ढंग के कपड़े नहीं पहने थे। उसने मेरा हाथ खींचा और मुझसे कहा कि मैं ऐसे बाहर नहीं जा सकता। जब मैनें उससे पूछा इसमें क्या गलत है, तो उन्होंने कहा सब कुछ। तो मैंने फिर कहा ठीक है भाई, बदल लेते हैं कपड़े।’ हांलाकि, इस बारे में विक्की कौशल पहले भी खुलासा कर चुके हैं कि कैटरीना उनके फैशन सेंस से काफी परेशान हैं।

ezgif.com gif maker 72

एडवांस बुकिंग में सैम बहादुर ने किया इतने का कारोबार

गौरतलब है कि विक्की की फिल्म सैम बहादुर के बारे में बात करें तो वो आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं सैम बहादुर का सामना रणबीर कपूर की एनिमल से हुआ हैं। वहीं रणबीर कपूर की  एनिमल के सामने ‘सैम बहादुर’ भी अपनी दबदबा बनाए हुए है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ के पहले दिन के लिए अब तक 3356 शो के लिए 57 हजार 88 टिकट बिक चुके हैं।

- Advertisment -
Most Popular