Sargun Mehta speak on Male dominated Film Industry : लोकप्रिय पंजाबी अभिनेत्री सरगुन मेहता अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन अब वे पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं। उन्होंने काम में अपनी मेहनत और लगन से अपना नाम बनाया है। हाल ही में अभिनेत्री दिलजीत दोसांझ के साथ बेबे भांगड़ा पौंडे में नजर आई थी, जिसमें उन्हें दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था। अब सरगुन ने एक इंटरव्यू में पुरुष वादी इंडस्ट्री के कई राज खोले है और बताया कि कैसे इंडस्ट्री में लड़की होने की वजह से स्ट्रगल करना पढ़ता हैं।
सरगुन मेहता ने कहा, एक लड़की होने के नाते उस इंडस्ट्री में काम करना जो पुरुषों के बनाए रूल्स से चलती है वह बेहद मुश्किल होता है। अक्सर आपको हल्के में लिया जाता है लेकिन मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि इसे एक अच्छी चीज के रूप में लूं। मैं पूरी तैयारी के साथ काम पर जाती हूं, जो उन्हें सरप्राइज कर देता है। उन्हें लगता है कि वह मुझे राइड पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन मैं उन्हें अपने ज्ञान से मात दे देती हूं।
आगे सरगुन कहती है, मेरा मानना है कि हमें अपने कमजोर प्वाइंट को अपनी ताकत बना लेना चाहिए और जब सामने वाले आपको हल्के में लें, तो आप उन्हें मजा चखा दो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेल एक्टर्स के साथ ये सब नहीं होता जो हमारे साथ होता है। हालांकि उन्हें भी रास्ते में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हमारे समाज का दिमाग सेट है वो आपको कभी जीतते हुए नहीं देख सकते हैं। जब वो लोग मुझे सलाह दे रहे होते हैं तो मैं अपने कान बंद रखती हूं। जो शायद आपको अजीब लगें लेकिन यह सच है। मैंने काम करने के दौरान बहुत कुछ सीखा है और सीख रहीं हूं।
मैं एक एक्टर के रूप में काम करते हुए कई सवाल पूछती रहती हूं। पिछले पांच सालों से मैं अपनी बात रख रही हूं कि मैं इसे कैसे करना चाहती हूं और अब जब मैं अपनी प्रोड्यूस की गई फिल्म को देखती हूं तो उससे सीखती हूं कि उसमें मैंने क्या गलत किया और क्या बेहतर किया, तो मैं सवाल पूछती हूं। मुझे ऐसी कोई भी सलाह पसंद नहीं है जो मुझे कहीं नहीं ले जा सकती हैं।