CSK vs RR: आज आईपीएल 2023 में चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला खेला जाना है। चेपक में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे एम एस धोनी जबकि राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन होंगे।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अब तक 26 बार आमने सामने हुई है। देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। 26 मुकाबलों में चेन्नई ने 15 जीत हासिल की है। वही राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की।
दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में
दोनों टीमों ने अपने-अपने आखिरी मैच जीते हैं। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को हराया था, जबकि चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमें मज़बूत बैटिंग ऑर्डर के साथ आती हैं। एक तरफ चेन्नई के टॉप आर्डर में रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन कान्वे और अजिंक्य रहाणे दिखाई देते हैं, दूसरी ओर राजस्थान में यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और जॉस बटलर मौजूद हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (c & wk), मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, सिसंडा मगाला
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन
यहां देखें लाइव मैच
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।