Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलYuzvendra Chahal को लेकर संजय मांजेरकर ने कही बड़ी बात, टी20 में...

Yuzvendra Chahal को लेकर संजय मांजेरकर ने कही बड़ी बात, टी20 में नहीं चुने जाने पर जताई हैरानी

Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार फिर से चर्चा में हैं। पिछले काफी समय से चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें टी20 स्क्वॉड का भी हिस्सा बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे और इसको लेकर भारतीय चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हुई थी। इसी कड़ी में संजय मांजरेकर ने भी चहल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

चहल को लेकर संजय मांजेरकर ने कही बड़ी बात

संजय मांजेरकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, “फिर से यह वर्कलोड मैनेजमेंट है,लेकिन मैं इस बात से काफी उत्साहित हूं कि दीपक चाहर वापस आ गए हैं। मैं उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में पसंद करता हूं। आवेश खान को एक और मौका मिला है। मुकेश कुमार भी आए हैं, जो एक भरोसेमंद गेंदबाज हैं। मैं युजवेंद्र चहल को देखकर थोड़ा हैरान हूं। मुझे लगता है कि चहल टी-20 क्रिकेट के लिए ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन उसके लिए भी आपके पास रवि बिश्नोई है।” उन्होंने चहल के वनडे टीम में शामिल होने पर कहा कि, “मैं मानता हूं कि युजवेंद्र टी-20 क्रिकेट के लिए एक उपयुक्त गेंदबाज हैं। वहां टीम को रवि बिश्नोई जैसा कोई मिल गया है। मैं उनके वनडे टीम में चुने जाने पर हैरान हूं।”

युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन रहा है काफी शानदार

हालांकि, बाकी खिलाड़ियों के साथ वो साउथ अफ्रीका नहीं गए हैं। दरअसल, वो साउथ अफ्रीका को कुचलने से पहले अपनी स्टेट टीम हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बनाना चाहते हैं। युजवेंद्र चहल फिलहाल इसी में लगे हैं। युजवेंद्र चहल टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 मैच खेलते हुए 96 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में कोई भी भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल से ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सका है। इस शानदार आंकड़ों के बाद भी चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं जो अगले साल खेला जाना है।

Yuzvendra Chahal-dhanashree verma Divorce : खुद को पीछे रखकर वाइफ को बढ़ाया आगे, अब वाइफ ने दे दिया धोखा ?

- Advertisment -
Most Popular