Sanjay Dutt: संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम देश के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में शुमार है। एक्टर को उनकी बड़ी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रखा है। बीते साल संजू बाबा को साउथ सुपरस्टार यश के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 में देखा गया था। भले ही एक्टर ने फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत फैंस का दिल जीत लिया। अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान साउथ बनाम बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात की है।
साउथ बनाम बॉलीवुड पर बोले संजय दत्त
इस बीच समय-समय पर हमने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहे कंम्पटीशन को भी देखा है। जहां एक तरफ साउथ की फिल्में एक के बाद एक सुपरहिट साबित हो रही हैं, वहीं बॉलीवुड की फिल्मों का फ्लॉप स्ट्रीक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में साउथ और बॉलीवुड को लेकर एक जंग सी छिड़ गई है। इस मामले पर बात करते हुए हाल ही में संजय दत्त ने कहा कि, ‘मैं इसे दक्षिण और बॉलीवुड और उत्तर या पूर्व के रूप में नहीं देखता। इस देश में बनी हर फिल्म एक सिनेमा का हिस्सा है, जो भारतीय सिनेमा है। ऐसा ही होना चाहिए। हम सब इस एक देश का हिस्सा हैं, यह एक टीम है। सिनेमा को अलग-अलग करना ठीक नहीं है। यह पूरी इंडस्ट्री एक बड़ा परिवार है, जो भारतीय सिनेमा के लिए अच्छी बात है। हम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हैं और सब कुछ इसका हिस्सा है। मैं दक्षिण, पूर्व, उत्तर और पश्चिम में विश्वास नहीं करता। यह सब एक परिवार है।‘
सिनेमा के विकास पर एक्टर ने कही ये बात
संजू बाबा ने आगे बात करते हुए सिनेमा में हुए विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, ‘एक समय हुआ करता था जब हमारे पास एक पेपर होता था और हम एक फिल्म साइन करते थे। बहुत सारी असुरक्षाएं और वित्तीय जोखिम थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब एक प्रॉपर चैनल बन चुका है और हर चीज डॉक्यूमेंटेड है। पहले हमें कैमरा के सामने जाने से पहले स्क्रिप्ट मिला करती थी, लेकिन अब पूरी स्क्रिप्ट तैयार मिलती है और आपके पास रोल को निभाने के लिए प्रैक्टिस सेशन भी होते हैं।‘
संजू बाबा ने ‘पठान’ और ‘आरआरआर’ को लेकर कही ये बात
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘हम जिस तरह से फिल्मों में तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे भी मैं बहुत खुश हूं। हमें तकनीक को कभी भी कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि यही भविष्य है। मैं ‘पठान’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत खुश हूं। ये शानदार फिल्में हैं और इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए। हर कलाकार के लिए बेहतरीन भूमिकाएं लिखी जा रही हैं और ऐसे हर प्रतिभावान व्यक्ति के लिए कई मौके मौजूद हैं।‘