Sanath Jayasuriya: श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व बैटर और कप्तान सनथ जयसूर्या को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। श्रीलंका क्रिकेट की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने जयसूर्या को हेड कोच बनाने का फैसला लिया। SLC ने इस बात की जानकारी एक X पोस्ट के जरिए दी। कोच के रूप में जयसूर्या की पहली जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज होगी, जो 13 अक्तूबर से शुरू होगी।
बोर्ड ने एक्स पर दी इस बात की जानकारी
बोर्ड की तरफ से जयसूर्या को कोच बनाने की जानकारी साझा करते हुए लिखा गया, “श्रीलंका क्रिकेट सनथ जयसूर्या को नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त करने का एलान करना चाहता है। श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल के दौरों में टीम के अच्छे परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया, जहां जयसूर्या ‘अंतरिम मुख्य कोच’ के रूप में प्रभारी थे।”
Sri Lanka Cricket wishes to announce the appointment of Sanath Jayasuriya as the head coach of the national team.
The Executive Committee of Sri Lanka Cricket made this decision taking into consideration the team’s good performances in the recent tours against India, England,… pic.twitter.com/IkvAIJgqio
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 7, 2024
जयसूर्या की देखरेख में टीम ने किया कमाल
बता दें कि जयसूर्या की देखरेख में श्रीलंकाई टीम ने भारत को वनडे सीरीज में हराया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया, जहां उन्होंने ओवल में इतिहास रचते हुए तीसरा टेस्ट जीता। श्रीलंका ने इसके बाद न्यूजीलैंड को घर पर बुरी तरह धोया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
Read More: World Nikola Tesla Day : 10 जुलाई को मनाया जाता है ये दिवस, जानिए निकोला टेस्ला के बारे में