दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में संवाद डॉयलॉग्स विथ स्टूडेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदेश मंत्री एस जयशंकर बने। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ. राजन चोपड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दीप प्रज्वलन कर किया और इस दौरान सरस्वती वंदना भी हुई।
आर्यभट्ट कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों तथा छात्रों समेत एनसीसी कैडेट्स के अलावा मीडियाकर्मियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी उत्साहवर्धक बनाया। विदेश मंत्री एस जयशंकर जब कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया। फिर वह मंच की ओर बढ़े, जहां उनका स्वागत किया गया। मंच पर आते ही छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। छात्रों ने तालियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम को विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संबोधित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार के 9 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में बताया और इस दौरान उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया।
छात्रों ने इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई कठिन सवाल किए, जिनका जवाब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बखूबी दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपने कॉलेज के अनुभव को भी साझा किया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान जी20 का भी जिक्र किया और बताया कि किस प्रकार जी20 भारत की पहचान विदेशों में बनाने में मदद करेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर जब छात्रों को संबोधित कर रहे थे तो छात्र बडे़ ध्यान से उन्हें सुन रहे थे और उनके हर एक बात को समझने की कोशिश भी कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के टॉप 10 स्टूडेंट सेवी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खास मुलाकात की। इस दौरान वे छात्रों से बातचीत करते हुए भी नजर आए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।