Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy S23 को मिलेगा नया शेड, जानें क्या होगा खास ?

Samsung Galaxy S23 को मिलेगा नया शेड, जानें क्या होगा खास ?

Samsung Galaxy S23: सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 को नए शेड्स में लॉन्च करने की घोषणा की है। फ्लैगशिप फोन को इस सप्ताह के अंत में भारत में नए कलर में पेश किया जाएगा। नया कलर वेरिएंट क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आएगा। Samsung Galaxy S23 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये है।

Flat-screen Galaxy S23 Ultra threatens leaker reputation as new fan-made concept renders show upcoming Samsung flagship in rumored colors - NotebookCheck.net News

डिस्प्ले और चिपसेट

गैलेक्सी एस 23 में 6.1 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में LPDDR5X रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज मिलती है।

Are the Samsung Galaxy S23 colors really lavender and green? | Mashable

बैटरी और कैमरा सेटअप

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी और 25 वाट वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। 

- Advertisment -
Most Popular