दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश हुए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट Samsung Galaxy Unpacked 2023 में इसे लॉन्च किया। इस फोन में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसके साथ स्पेस जूम का सपोर्ट है। सीरीज के तीनों स्मार्टफोन के साथ Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आइये जानते हैं इसके कुछ कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। …
Samsung Galaxy S23 सीरीज- फीचर्स
डिस्प्ले: गैलेक्सी S23 फोन 6.1-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और होल-पंच कटआउट के साथ आएगा। जबकि Galaxy S23+ में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ HDR10+ का सपोर्ट होगा और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन होगी। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को 120Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजोलूशन के साथ 6.8-इंच डायनामिक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।