Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy S23 Series हुई लॉन्च, जानिए A To Z

Samsung Galaxy S23 Series हुई लॉन्च, जानिए A To Z

दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश हुए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट Samsung Galaxy Unpacked 2023 में इसे लॉन्च किया। इस फोन में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसके साथ स्पेस जूम का सपोर्ट है। सीरीज के तीनों स्मार्टफोन के साथ Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आइये जानते हैं इसके कुछ कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। …

Samsung Galaxy S23:सैमसंग के सबसे पावरफुल फोन की डिटेल आई सामने, जानें लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक सबकुछ - Samsung Galaxy S23 Series Details Unveil Know Price Specifications Launch Date In ...

Samsung Galaxy S23 सीरीज- फीचर्स

डिस्प्ले: गैलेक्सी S23 फोन 6.1-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और होल-पंच कटआउट के साथ आएगा। जबकि Galaxy S23+ में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ HDR10+ का सपोर्ट होगा और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन होगी। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को 120Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजोलूशन के साथ 6.8-इंच डायनामिक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : सैमसंग के इन तीनों फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 के साथ पेश किया जाएगा।
प्रोसेसर: तीनों फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और कम-से-कम 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा।
oneplus mocks samsung for overpriced galaxy s23 ultra ahead of oneplus 11 launch - Tech news hindi - वनप्लस ने उड़ाया सैमसंग का मजाक! Samsung Galaxy S23 की कीमत पर कसा मजेदार तंज

कैमरे: इस हैंडसेट के कैमरे की बात करें तो इस सीरीज के पहले दो फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट होगा। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का मिलेगा जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल होगा तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी: गैलेक्सी S23 में 3,900mAh, Galaxy S23+ में 4,700mAh तथा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में  5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy S23 सीरीज बड़ी बैटरी और बेहतर डिजाइन के साथ लॉन्च, 65 हजार से 99 हजार तक के फोन की कीमत - samsung galaxy s23 series price in india 65000 rs

Samsung Galaxy S23 सीरीज- कीमत

Samsung Galaxy S23 की शुरुआती कीमत 799.99 डॉलर यानी 65,368 रुपये है। वहीं, Galaxy S23+ की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर यानी 81,710 रुपये है। Samsung Galaxy S23 Ultra की शुरुआती कीमत 1199.99 डॉलर यानी लगभग 1,15,000 रुपये है।
- Advertisment -
Most Popular