Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy S23 FE मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S23 FE मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S23 FE : दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एमोलेड डिस्प्ले, 50MP हाई-रेजोल्यूशन लेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत भारत में 49,999 रुपये है। यह गैलेक्सी S21 FE की जगह लेगा, जिसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं…

Samsung Galaxy S23 FE की कीमत

कीमत की बात करें तो सैमसंग के अनुसार Galaxy S23 FE के 8GB +128GB की कीमत 49,999 रुपये है और 8GB+256GB की कीमत 54,999 रुपये है। कस्टमर्स को इसमें 10,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे जिसमें बैंक कैशबैक, अपग्रेड बोनस आदि शामिल है। इस फोन को मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट और पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसे इंडिगो और टेंजरीन कलर में खासतौर से Samsung.com पर उपलब्ध कराया गया है।

Samsung Galaxy S23 FE मार्केट में लॉन्च

Samsung Galaxy S23 FE के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला 8GB + 128GB के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8GB + 256GB के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.4-इंच डायनामिक फुल-एचडी+ AMOLED 2X डिस्प्ले शामिल किया गया है। इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर SoC चिप का उपयोग किया गया है।

Samsung Galaxy S23 FE : अन्य फीचर्स

फोटोग्रॉफी की बात करें तो इस फोन में प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP हाई-रेजोल्यूशन प्राइमरी लेंस मौजूद है। अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। गैलेक्सी S23 FE में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि 30 मिनट में फोन को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स का स्पोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: आज शाम 7 बजे होगा लॉन्च, गेमिंग के लिए हो सकता है अच्छा विकल्प

- Advertisment -
Most Popular