Delhi Assembly Elections: अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है। इस बीच सपा ने य ऐलान किया है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में आप को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है।
आम आदमी पार्टी को इस बार भी मिल सकता है पूर्ण बहुमत
मालूम हो कि 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा के खाते में 8 सीटें गई थीं, जबकि कांग्रेस के हाथ खाली रहे थे। AAP की ‘महिला अदालत’ कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी से आप के साथ खड़ी है और हर मौके पर आपके साथ रहेगी। ‘महिला अदालत’ कार्यक्रम के जरिए AAP महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही है।
आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
बता दें कि आप ने 70 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी ने पहली सूची में 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया था। वहीं, दूसरी सूची में 20 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए। पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में एक नाम की घोषणा की थी। चौथी व अंतिम सूची में 38 नामों की घोषणा की गई है। पांच मुस्लिम समुदाय से उम्मीदवार उतारे हैं। 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। यानी 15 फीसदी महिलाओं को जगह दी है।
ये भी पढ़ें: AAP Candidate List: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की