Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSalman Khan: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी,...

Salman Khan: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, एक्टर को लगातार दूसरी बार एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया है, जिसमें उन्हें समय रहते सुलह करने का सुझाव दिया गया है, वरना अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है। इस मामले में एक्टर के मैनेजर और करीबी दोस्त ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

336961018 170390922519914 704504634435041347 n

सलमान खान को मिला धमकी भरा ईमेल

गौरतलब है कि बीते दिनों जेल में बंद दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने को कहा था। वहीं इसके अलावा ऐसा ना करने पर उसने एक्टर को अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहने को कहा था। गैंगस्टर ने इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं अब इसी कड़ी में सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया है, जिसमें उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है।

befunky collagefccddfccsd 1679238818

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने बीते दिनों सलमान खान को लेकर कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य एक्टर को जान से मारना है। मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन यानी शनिवार दोपहर सलमान खान के ऑफिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली इमेल आईडी पर ये धमकी भरा मेल भेजा गया। इस मेल को किसी मोहित गर्ग की आईडी से भेजा गया था, जिसमें लिखा था, “गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना, फेस टू फेस करना हो तो वो बता देना। अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”

FobJIozXsAAWvvF

प्रशांत गुंजालकर ने दर्ज करवाई शिकायत

इस इमेल के मिलने के बाद सलमान खान के करीबी दोस्त और उनके मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके तहत लॉरेंस बिश्नोई, मोहित गर्ग और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। वहीं बांद्रा पुलिस थाने के अधिकारी ने इस मामले में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘इन धमकियों के आधार पर सरकार ने हाल ही में अभिनेता की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। वह पहले भी बिश्नोई गिरोह के रडार पर रहे हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।‘

- Advertisment -
Most Popular