Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीशुरू हुई सबसे सस्ते 5G फोन की SALE, 10,000 रुपये से भी...

शुरू हुई सबसे सस्ते 5G फोन की SALE, 10,000 रुपये से भी कम है कीमत

लावा ने लम्बे अंतराल के बाद भारत के मार्केट में अपना फिर से कदम रखा है। LAVA, दरअसल भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी है। मार्केट में आते ही देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Lava Blaze 5G को लॉन्च किया। जल्द ही लावा के ब्लेज 5जी को देश का सबसे सस्ता 5जी फोन का टैग भी मिल गया। ग्राहकों को ये फोन काफी पसंद आ रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अमेजन पर इसकी सेल चालू कर दी है।

 

इसके लेटेस्ट फोन Lava Blaze 5G की बिक्री आज से अमेजन पर शुरू हो गई है। यह फोन Flipkart और Snapdeal पर भी उपलब्ध है। अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको आज लॉन्च डे स्पेशल ऑफर का लाभ भी मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 1000 रुपये का लॉन्च डे स्पेशल ऑफर दे रही है। इसकी कीमत 10,999 है, लेकिन स्पेशल लॉन्च डे ऑफर के तहत 1000 रुपये डिस्काउंट के बाद यह 9999 रुपये में उपलब्ध है।

 

इसको लेकर लावा ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी साझा किया है।

 

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • लावा का ये फोन 4GB RAM + 3GB वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • इसका डिस्प्ले 6.5 इंच HD+ IPS है
  • 50 एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है और इसमें फेसअनलॉकिंग सिस्टम भी है।
  • Lava Blaze 5G में 2k वीडियो रिकॉर्डिंंग की सुविधा है और यह ब्यूटी, HDR, नाइट, पोर्ट्रैट, पनोरमा, स्लो मोशन, मैक्रो, AI, Pro, UHD, फिल्टर्स, GIF, टाइमलैप्स और QR स्कैनर जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है।
  • Lava Blaze 5G हैंडसेट में 7nm MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट/प्रोसेसर हैं।
  • Blaze 5G का ये फोन Android 12 पर चलता है।
  • इस फोन का वजन करीब 207 ग्राम है और आकार में यह 165.3×76.4×8.9mm है।
- Advertisment -
Most Popular