Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हुए हमले के बाद मामला गरमा गया है। इस जानलेवा हमले के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई। अब सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। मालूम हो कि स्टार के घरेलू नौकर ने अज्ञात घुसपैठिए के खिलाफ अतिक्रमण, हत्या के प्रयास की पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
मुंबई पुलिस को मिले घुसपैठिए के विजुअल्स
दरअसल, सैफ अली खान के बांद्रा अपार्टमेंट की इमारत में छठी मंजिल पर घुसपैठिए के विजुअल्स मिले है। अभिनेता Saif Ali Khan 12वीं मंजिल पर रहते थे। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खबरों की मानें तो सैफ का ऑपरेशन हो गया है। कॉस्मैटिक सर्जरी भी हो रही है। ऑपरेशन में सैफ के घाव से तीन इंच की नुकीली चीज भी निकाली गई है।
लूट और हमले की धाराओं में FIR दर्ज
बांद्रा पुलिस ने मामले में लूट और हमले की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित ने बयान जारी कर कहा, ‘Saif Ali Khan पर हमला करने वाले एक आरोपी की पहचान हो गई है। जांच से ऐसा लग रहा है कि वह चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुआ था। उसने फायर सेफ्टी के रास्ते वाली सीढ़ियों का सहारा लिया और घर में दाखिल हुआ।’ बता दें कि पुलिस का कहना है कि घुसपैठिए ने हमले के बाद भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, घरेलू मदद ने शुरुआती अलार्म बजाया।