Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSatish Kaushik मौत मामले में आज दर्ज होगा सान्वी मालू का बयान,...

Satish Kaushik मौत मामले में आज दर्ज होगा सान्वी मालू का बयान, विकास की पत्नी ने किया बड़ा दावा

Satish Kaushik: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक्टर का निधन हो गया था। हालांकि उनकी मौत पर यकीन करना किसी के लिए भी आसान नहीं था, क्योंकि अपनी मौत से महज एक दिन पहले सतीश कौशिक अपने दोस्त विकास मालू के फार्म हाउस पर होली पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद दिन-प्रतिदिन एक्टर की मौत का मामला उलझता जा रहा है। वहीं बीते दिनों विकास मालू की पत्नी ने अब उनकी मौत पर कई सवाल उठ गए हैं, जिसे लेकर आज वो दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करेंगी।

Fq hAQKXoAUp34y

आज होगा सान्वी मालू का बयान दर्ज

दरअसल, बीते दिनों विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने सतीश कौशिक की मौत को हत्या का नाम दिया था। दरअसल, सान्वी ने सतीश कौशिक के निधन के बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखते हुए दावा किया था कि उनके पति ने ही सतीश जी की हत्या करवाई है। इस मामले में आज उनका बयान दर्ज होना है। हालांकि बयान दर्ज करवाने से पहले सान्वी मालू ने पुलिस के सामने एक शर्त रखी है। दरअसल, सान्वी ने इस केस के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय को इस केस से हटाने की मांग की है और कहा है कि वो सिर्फ तभी अपना बयान दर्ज करवाएंगी, जब इंस्पेक्टर विजय को इस केस से हटाया जाएगा।

Sanvi Malu d

सान्वी ने इंस्पेक्टर विजय पर लगाया आरोप

आपको बता दें कि सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक मेल भेजते हुए कहा है सतीश कौशिक मौत मामले की जांच का जिम्मा जिस अधिकारी को दिया गया है, उसने उनके रेप केस मामले में भी जांच को भटकाने की कोशिश की थी। यही कारण है कि उन्होंने मेल भेजते हुए इंस्पेक्टर विजय को इस केस से हटाने की मांग की है।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सतीश कौशिक के विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। दरअसल, जिस फार्म हाउस पर सतीश जी होली पार्टी के लिए पहुंचे थे, वहां से पुलिस को छानबीन के दौरान कुछ संदिग्ध दवाइयां मिली थी, जिसने उनके हार्ट अटैक से हुए मौत पर कई सवाल उठा दिए हैं। ऐसे में सभी को उनके विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

- Advertisment -
Most Popular