आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया है। रुतुराज ने एक ओवर में लगातार सात छक्के लगाकर सबको चौंका दिया है। साथ ही 16 छक्कों की मदद से अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच में महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेली।
Must Watch – Ruturaj Gaikwad's record-breaking 4⃣3⃣-run over that has got everyone talking 🔝🔥#MAHvUP | #VijayHazareTrophy | #QF2 | @mastercardindia
Sit back and relive his magnificent striking display 🔽https://t.co/1SoeAdY6QG
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जा रहा था। 49वें ओवर में उत्तर प्रदेश के शिवा सिंह गेंदबाजी करने आए लेकिन गेंदबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा पाए। गायकवाड़ ने एक ही ओवर में सात छक्के लगाकर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के पसीने छोड़ा दिए। 159 गेंदों पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर में सर्वाधिक रन मारने का रिकॉर्ड भी बना दिया है।
7 sixes in a single over by Ruturaj Gaikwad in Vijay Hazare Quarter-Final. pic.twitter.com/iS9ZqTddiP
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2022
इससे पहले जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के पास ये रिकॉर्ड था जिन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर डिवीजन मैच में अलाउद्दीन बाबू की गेंद पर 39 रन बनाए थे। महाराष्ट्र 50 ओवर में 330/5 के साथ अपनी पारी को समाप्त किया। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने इस मौके पर खिलाड़ी को बधाई दे रहे हैं। उनकी इस पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर रहे हैं। आइये देखते हैं कुछ ट्वीट
पहले दिन उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसा लग रहा था कि फैसला उनके पक्ष में गया क्योंकि महाराष्ट्र ने शुरुआती विकेट गंवाए। अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी ने क्रमशः राहुल त्रिपाठी और सत्यजीत बच्चाव को सस्ते में आउट किया। 12.4 ओवर के बाद महाराष्ट्र का स्कोर 41/2 था। इसके बाद गायकवाड़ ने लम्बे-लम्बे हिट्स लगाकर उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को ढेर कर दिया।