चेन्नई सुपर किंग्स ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर आइपीएल 2023 की चमकीली ट्राफी अपने नाम कर ली। यह चेन्नई का पांचवां खिताब है। इसके साथ ही एमएस धोनी टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। धोनी ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के कारण चेन्नई को डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई ने पांच विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जीत मे सबसे ज्यादा योगदान देने वालों मे से एक रुतुराज गायकवाड़ का भी काफी बड़ा योगदान रहा। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कई बार अपनी धमाकेदार बैटिंग से चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। हालांकि रुतुराज एक और वजह से सुर्खियों में हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया एक नया ओपनर, वसीम जाफर ने बताया कोहली के बाद दूसरे सबसे बड़े स्टार
रुतुराज जल्द करने वाले हैं शादी
दरअसल, गायकवाड़ अगले महीने ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उससे पहले उन्होंने अपने होने वाली पत्नी का दीदार कराया है। खिताब जीतने के बाद रुतुराज और उत्कर्षा ने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ फोटो खिंचाई है। गौरतलब है कि शादी के कारण रुतुराज इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। गायकवाड़ ने सूचित किया है कि वह अपनी शादी के कारण टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।