रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का माहौल फिर से बनता दिख रहा है। यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजने शुरू हो गए। दरअसल, रूस ने आज यानी 29 दिसंबर को सुबह यूक्रेन पर करीब 100 से अधिक मिसाइलें दागी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक, राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई है।
वहीं राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि रूस की तरफ से यूक्रेन के कई इलाकों में एक विशाल हवाई हमला किया गया है। लगातार एक के बाद एक मिसाइल दागी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा में विस्फोट सुनाई दिए।
कई शहरों में काटी गई बिजली
रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया ने बताया कि कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा में धमाकों की आवाज़ सुनी गई। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में बिजली की कटौती की घोषणा भी की गई है। ताकि ऊर्जा अवसंरचना को संभावित नुकसान को कम किया जा सके। यह धमाके रूस की तरफ से यूक्रेन के ‘शांति फॉर्मूला’ को खारिज करने के बाद किए गए है। वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव का कहना है कि यूक्रेन के लिए कोई शांति योजना नहीं हो सकती है। यूक्रेन पर युद्ध का संकट बढ़ता दिख रहा है।