SS Rajamouli: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर को एक खास अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनकी इस फिल्म ने देश में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद विदेशों में भी फैंस का दिल जीत लिया। हाल ही में राजामौली की इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिसके बाद सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
The 2022 Atlanta Film Critics Circle Awards
Best International Picture:
RRR#AFCC #AFCC2022Awards @RRRMovie #RRR #RRRmovie pic.twitter.com/Ol1TLSLcQp— Atlanta Film Critics Circle (@ATLFilmCritics) December 5, 2022
बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड
हाल ही में एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड 2022 का अवॉर्ड जीता है। निर्देशक के इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड मिला है। अंग्रेजों के जमाने की कहानी पर बनी इस फिल्म ने देशभर में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद विदेशों में भी अपना डंका बजाया है। बता दें कि इस फिल्म में लीड एक्टर्स के किरदार में साउथ के फेमस एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर नजर आए थे। साथ ही साथ इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन ने अपनी टॉलीवुड डेब्यू भी की थी।
ट्विटर पर छाया आरआरआर
राजामौली की फिल्म आरआरआर को सम्मान देते हुए अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘द 2022 अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पिक्चर: आरआरआर’। इससे पहले भी आरआरआर के लिए एस एस राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था।
Thank you Charan..🤗🤗🤗🥰🥰 https://t.co/diiW1kRSrP
— rajamouli ss (@ssrajamouli) December 4, 2022
राम चरण ने दी बधाई
फिल्म द्वारा इस सम्मान को जीतने के बाद फिल्म के एक्टर रामचरण ने अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है। एस एस राजामौली ने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्में नहीं दी है। इसके अलावा जल्द ही डायरेक्टर आरआरआर 2 की कहानी पर भी काम शुरू करने वाले हैं।