RP Singh : पांच मैचों की सीरीजा का चौथा मुकाबला आज यानी शनिवार,12 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच शाम आठ बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम की शरुआत इस सीरीज में काफी दमदार रही है। उसने पहले दो मुकाबले भारत से जीते और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। हालांकि, तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए मैच को जीत लिया और सीरीज मे जीत का खाता खोला। फिलहाल सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 2-1 से आगे है। हालांकि, इस पूरे सीरीज के दौरान भारत की ओपनिंग जोड़ी रन बनाने में नाकाम रही है। टीम इंडिया इसी वजह से एक बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज को नहीं दे पाई। खासकर शुभमन गिल का रन ना बना सबसे ज्यादा परेशानी की बात है। इसी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने चिंता जाहिर की है।
RP Singh ने भारतीय गेंदबाजों को दी सलाह
जीयो सिनेमा के विशेषज्ञ पैनल में शामिल आरपी सिंह ने कहा, “उन्होंने कुछ मौकों पर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि पिचें थोड़ी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार की सतहों का सामना करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि भारतीय पिचें हमेशा एक जैसी रहेंगी, जिससे आपको लाइन के जरिए बड़े शॉट खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने फैसला किया है कि भविष्य में शुभमन और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।“
टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी भी एक चिंता का विषय
टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर भी अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। संजू सैमसन जिन्हें टीम में मौका तो दिया जा रहा है लेकिन वो लगातार रन बनाने में नाकामयाब हो रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए काफी चिंता का विषय है। हालांकि, कुछ अच्छी चीज भी देखने को मिली है। भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा फॉम में हैं और लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। वहीं, सूर्याकुमार यादव का फॉम भी वापस आ गया है। पिछले मैचों में उन्होनें कमाल की पारी खेली थी। बता दें कि उन्होनें ताबड़तोड़ 83 रन ठोक दिए थे। आज के मैच में ये देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज किस मंशा के साथ मैदान पर उतरते हैं।