Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलरोनाल्डो ने फुटबॉल क्लब अल नस्र को किया ज्वाइन, अब हर साल...

रोनाल्डो ने फुटबॉल क्लब अल नस्र को किया ज्वाइन, अब हर साल मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब (Al Nassr Football Club) को ज्वाइन कर लिया है। हालांकि,  इसकी खबर पहले से थी लेकिन अब क्लब ने आधिकारिक जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ ढाई साल का करार किया है। इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Cristiano Ronaldo:सऊदी के फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ने की खबर पर रोनाल्डो ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान - Cristiano Ronaldo Breaks Silence On Saudi Arabia Club Transfer Rumours ...

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं किया। जिसकी वजह से रोनाल्डो सीजन की शुरुआत में ही क्लब छोड़ना चाहते थे। उन्होंने इंटरव्यू में क्लब के खिलाफ कई बड़े बयान भी दिए थे। जिसके बाद क्लब ने उनके साथ अपना करार समाप्त कर दिया।

क्लब ने पोस्ट कर दी जानकारी

क्लब ने पोस्ट कर लिखा कि, ”ये एक ऐसी डील है, जो न सिर्फ हमारे क्लब के लिए बल्कि हमारे देश की आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा। रोनाल्डो आपका अपने नए घर में हार्दिक स्वागत है।’

रोनाल्डो ने अल नसर के हवाले से कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में जीतने के लिए निर्धारित सब कुछ जीत लिया है और अब मुझे लगता है कि एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का यह सही समय है। मैं अपने नए साथियों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं और उनके साथ मिलकर क्लब को सफलता हासिल करने में मदद करता हूं।”

एक साल में रोनाल्डो को मिलेंगे 17 अरब रुपये

रोनाल्डो यूरोपीय फुटबॉल में अधिकतर बड़े अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ तीन प्रीमियर लीग खिताब और एफए कप के साथ चैंपियंस लीग, ओल्ड ट्रैफर्ड के साथ अपने पहले कार्यकाल के दौरान दो लीग कप जीते।

Image

बता दें क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ साल 2025 तक के लिए डील पक्की की है। रिपोर्ट के अनुसार ये माना जा रहा है कि रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो में साइन किया है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय मुद्रा के अनुसार एक साल में रोनाल्डो को 17 अरब रुपये मिलेंगे। अगर ऐसा होता है तो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।

 

 

- Advertisment -
Most Popular