Tuesday, September 16, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडRohit Shetty ने कंफर्म किया 'Simmba' का सीक्वल, एक बार फिर दिखेगा...

Rohit Shetty ने कंफर्म किया ‘Simmba’ का सीक्वल, एक बार फिर दिखेगा Ranveer Singh का जलवा!

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘गोलमाल सीरीज’, ‘सिंघम’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है। इस फिल्मों में से एक रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सिम्बा’ भी थी, जिसे रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक धांसू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जो लोगों को पसंद भी आया था। काफी समय से रणवीर सिंह के फैन्स उनकी इस मूवी के दूसरे पार्ट के बनने की उम्मीद कर रहे थे। अब रोहित शेट्टी ने भी ‘Simmba’ का सीक्वल बनाने की खबरों पर पक्की मुहर लगा दी है।

सिंबा का बनेगा सीक्वल

गेम चेंजर्स के साथ बात करते हुए जब रोहित शेट्टी से उनकी फिल्म ‘Simmba’ को फ्रेंचाइजी बनाने पर सवाल किया गया तो निर्देशक ने कहा, ”सिम्बा का भी पार्ट होगा।’ इस दौरान रोहित शेट्टी ने अपने फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज भी दिया है। उन्होंने कहा, ‘सिम्बा के पार्ट 2 के साथ सूर्यवंशी को भी आगे बढ़ाया जाएगा। और भी लोग आएंगे और भी फिल्में बनेंगी कॉप यूनिवर्स में।’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शेट्टी किस दिन से ‘सिम्बा 2’ पर काम करते हैं।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘सिम्बा’ को साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान और आशुतोष राणा अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार किया था। अब फैन्स भी ‘Simmba 2’ को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थी।

Untitled Project 39 1

Untitled Project 40

दीपिका-टाइगर की होगी एंट्री

रोहित शेट्टी ने आगे कहा- जब हम सूर्यवंशी की शूटिंग 2019 में कर रहे थे तो हमने सिंघम अगेन जैसी मल्टी-स्टारर फिल्म प्लान की थी. जिसमें कई नए कैरेक्टर्स इंट्रोड्यूस करवाए करेंगे. 2024 की फिल्म में शामिल होने वाले सभी एक्टर्स को पता था कि दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ सहित नए एक्टर्स को उनकी अपनी जर्नी दी जाएगी. इसलिए, ऐसा नहीं है कि वे सिर्फ 10-15 मिनट के लिए आते हैं और उसके बाद उनके पास काम नहीं होता है.

रोहित शेट्टी की आखिरी फिल्म सिंघम अगेन थी जो 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

- Advertisment -
Most Popular