Rohit Sharma | CWC 2023 : पिछले लगभग 10 साल से भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आखिरी बार महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद पहले विराट कोहली और उसके बाद रोहित शर्मा ये कारनामा करने में असफल रहे। इसी के चलते भारतीय टीम कई बदलाव कर रही है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 मुकाबले नहीं खेल रहे हैं। रवीन्द्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा रहा है। कुछ लोग इस चीज को उनके करियर का अंतिम पड़ाव मान रहे हैं। करियर खत्म होने को लेकर उठ रहे सवालों पर अब रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने टी-20 ना खेलने के पीछे की वजह बताई है।
एक कार्यक्रम में दिए कई सवालों के जवाब
दरअसल मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को रोहित शर्मा ने कई सारे सवालों के जवाब दिए। अपने और विराट के टी-20 मैच ना खेलने के सवाल पर दो टूट जवाब दिया। रोहित ने कहा कि पिछले साल सीनियर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के कारण ज्यादा वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था और इस साल भी वनडे विश्व कप के साथ ऐसा ही कर रहे हैं।
रोहित ने कहा, “पिछले साल भी हमने यही किया था, टी-20 विश्व कप था, इसलिए हमने वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला। अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप है, इसलिए हम टी-20 नहीं खेल रहे हैं। यह विश्व कप वर्ष है; हम सभी को तरोताजा रखना चाहते हैं; पहले से ही हमारी टीम में इतनी चोटें थीं कि अब मुझे चोटों से डर लगता है।”
रवींद्र जड़ेजा को लेकर भी बोले Rohit Sharma
भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान ने बताया कि उनके और कोहली के अलावा रवींद्र जड़ेजा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी-20 मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन कोई भी इस पर सवाल नहीं उठा रहा है। रोहित ने विराट कोहली के ना खेलने का भी कारण बताया। उन्होनें कहा, “आप सब कुछ खेलकर विश्व कप के लिए तैयार नहीं रह सकते। हमने दो साल पहले यह निर्णय लिया था। रवींद्र जडेजा भी टी-20 नहीं खेल रहे हैं, आपने उनके बारे में नहीं पूछा? मैं फोकस (खुद पर और विराट पर) के बारे में समझता हूं, लेकिन जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं।”
बता दें कि इसी साल के अंत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। इस साल भारत ही विश्व कप को होस्ट कर रहा है। टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो रही है। खिलाड़ी इसके लिए फिट रहें, इसलिए भारत के कई सीनियर खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs WI | Rohit Sharma on Virat Kohli : कोहली के फॉम के बारे में पूछने पर भड़के रोहित शर्मा, जानें क्या था सवाल ?