Team India Captain : भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन के कारण सवालों के घेरे में है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय हेड कोच और कप्तान को लेकर बदलाव की मांगे उठी हैं। फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी वह क्रिकेट एक्सपर्ट तक, सभी का मानना है कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान और कोच होने चाहिए। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई बड़ा फैसला लेने पर मजबूर हुआ है। दरअसल, ख़बर आ रही है कि हार्दिक पांड्या अब से वाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान होंगे। हालांकि, अभी तक इसपर ऑफिसियल का ठप्पा नहीं लगा है।
फिलहाल रोहित शर्मा टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के हैं कप्तान
फिलहाल रोहित शर्मा टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कैप्टन है। अंगूठे में चोट लगने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित की जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहें है। मालूम हो कि भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है। दो मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन 5 विकेट खोकर बना ली है।
एपेक्स काउंसिल मीटिंग में लिया गया फैसला
दरअसल, 21 दिसंबर को बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग थी जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि BCCI कुछ बड़े फैसले ले सकती है। मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा होनी थी। ANI की खबर के मुताबिक मीटिंग में टीम इंडिया के अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कोच की फार्मूला आजमाने पर चर्चा होने वाली थी। अब ये ख़बर आ रही है कि मीटिंग में हुई चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि वनडे और टी20 के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। जल्द ही इसपर BCCI ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।