IND vs AUS, Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच का आज दूसरा दिन है जहां भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार किया है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को इस मैच में ड्रॉप किया गया है। इस बीच काफी ज्यादा अटकलें उनके संन्यास को लेकर लगाई जा रही थी। अब रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह टेस्ट में वापसी करेंगे।
लंच ब्रेक के दौरान बड़े-बड़े खुलासे किए रोहित शर्मा
मालूम हो कि रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025-25 में अब तक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। इससे पहले कप्तान को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा था कि शायद बहुत खराब फॉर्म में होने के कारण उन्होंने खुद को ड्रॉप करना ही ठीक समझा। इस तरह से उन्होंने टीम के हित का भी ख्याल रखा है। अब रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान बड़े-बड़े खुलासे किए हैं।
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, मैं सिर्फ टीम की जरूरतों के कारण बाहर बैठा हूं. मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने इस मैच से हटने का फैसला किया है। लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बाहर बैठे लोग यह तय नहीं कर सकते कि मैं कब रिटायर हो रहा हूं। मुझे पता है कि क्या फैसला लेना है। इसलिए वे लोग मेरी रिटायरमेंट के बारे में फैसला नहीं कर सकते हैं।’
अगले सीरीज में वापसी करेंगे Rohit Sharma
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं इस खेल को छोड़ने का इरादा नहीं रखता। मैं सिर्फ इसलिए बाहर हूं, क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं हूं। आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा। मैं स्कोर करना शुरू कर सकता हूं, या शायद नहीं भी कर सकता हूं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वापसी कर सकता हूं।’ बता दें, टीम इंडिया को अब अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। वहीं, इस सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा। टीम इंडिया इसके लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं, ये अभी तक साफ है।