Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतबिहारबिहार : सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों की हिजड़ों से की तुलना, शर्मनाक...

बिहार : सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों की हिजड़ों से की तुलना, शर्मनाक बयान पर भड़के लोग

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भारतीय सेना को लेकर शर्मनाक बयान दिया है। इस आपत्तिजनक बयान के कारण उनकी हर ओर से आलोचना हो रही है। दरअसल, सुरेंद्र प्रसाद यादव इन दिनों कटिहार में पूर्णिया रैली को लेकर कैंप कर रहे है। इस दौरान वे अग्निवीर योजना के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर विरोध करते हुए दिखे। यहां  मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अग्निवीरों की तुलना हिजड़ो से कर दी। अब इस शर्मनाक बयान को लेकर विवाद खड़ा होना तो तय है ही।

हिजड़ों से की अग्निवीरों की तुलना

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव इन दिनों कटिहार में महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली रैली में भीड़ जुटाने के लिए कैंप कर रहे है। इसी दौरान सहकारिता मंत्री व राजद नेता सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना को लेकर एक विवादित बयान दिया है। दरअसल, अपने इस शर्मनाक बयान में सुरेंद्र यादव ने कहा कि देश में साढ़े आठ साल बाद हिजड़ों की फौज खड़ी होगी। सेना को हिजड़ा करार करने पर अब हर तरफ उनकी आलोचना का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। इतना ही नहीं सुरेंद्र यादव ने अग्निवीर योजना का प्रस्ताव लाने वाले को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए की भी बात कही है।

अग्निवीर से कौन करेगा शादी- सुरेंद्र यादव

सुरेंद्र यादव ने कहा कि जब अग्निवीर वाले सब रिटायर हो जाएंगे तो उन से कौन शादी करेगा। सुरेंद्र यादव ने आगे कहा कि, रिटायर होने के बाद अग्निवीरों की शादी की उम्र हो जाएगी। लड़का क्या करता है, लड़की पक्ष से पूछे जाने पर आखिर क्या जवाब देंगे। शादी की उम्र में ही सेवानिवृत्ति यह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी का ब्याह करने के लिए आया आदमी भाग जायेगा। गाड़ी से आया होगा तो गाड़ी छोड़ कर भाग जायेगा। सुरेंद्र के मुताबिक, देश के युवाओं के साथ अग्निवीर योजना घिनौने मजाक से कम नहीं है। मंत्री ने कहा कि हिजड़ा शब्द का उपयोग उन्होंने इसी संदर्भ में किया है।

 

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular