Rishabh Pant: ऋषभ पंत आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था और आज तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर उन्होनें अपने फैंस को मार्गदर्शन दिया है। अपने पिछले अनुभवों के मद्देनजर लोगों को मोटिवेट किया है।
दरअसल, ऋषभ पंत 2022 में भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनकी वापसी दूसरों के लिए काफी प्रेरणादायक है। ऐसे में अपनी जीवन यात्रा से सीख लेते हुए पंत ने 27वें जन्मदिन पर फैंस को मोटिवेट करने की कोशिश की है।
गलती करने से नहीं डरें – ऋषभ पंत
उन्होंने फैंस से कहा कि ‘खोया हुआ, कन्फ्यूज्ड होने पर या फिर अगर ऐसा लगे कि आपने वह सब हासिल नहीं कर सकें है जो आप हासिल करना चाहते थे तो खुद पर ज्यादा कठोर नहीं बनें। अगर आपने यह सब पहले सब हासिल कर लिया होता और कुछ भी सीखने के लिए नहीं बचता तो आपका जीवन बोरिंग हो जाता। इसलिए धैर्य रखें, आपके साथ जो भी हो रहा है, उसे आप समझ जाएंगे।
उन्होनें आगे लिखा कि, ‘आपका हर अनुभव आपको वहीं ले जाएगा जहां आपको होना चाहिए। किसी भी हार या गलती करने से नहीं डरें। खुद की तलाश में खो जाएं और बार-बार खुद को खोजें। अपने आप पर भरोसा रखें और भूल जाएं की दूसरे क्या सोचते हैं।’
पंत इस समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं
बता दें कि पंत अपने मस्ती-मजाक के लिए भी काफी जाने जाते हैं। पंत इस समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पंत ने बेहतरीन शतक जमाया था। 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया।
वो बच गए लेकिन चलने काफी दिनों तक अस्पताल में रहे। आखिरकार ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की। फिर टी20 वर्ल्ड कप में खेले और चैंपियन भी बने। टेस्ट में कमबैक मैच में पंत ने शतक ठोका।