Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलरिकी पोंटिंग ने अपनी टीम को किया आगाह, इन भारतीय खिलाड़ियों से...

रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम को किया आगाह, इन भारतीय खिलाड़ियों से बचने की दी सलाह

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल जल्द ही खेला जाएगा। शुरू होने में महज एक सप्ताह बाकी है। इसके लिए दोनों टीमें फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मे है। 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मैच के आमने-सामने होगी। भारतीय स्क्वॉड में युवा बल्लेबाजों को भी मौका मिला है। हाल ही में रुतुराज गायकवाड़ के रिपलेसमेंट के रूप मे यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। और तो और विराट कोहली जैसे और भी कई बड़े खिलाड़ी टीम मे मौजुद हैं। यही बात ऑस्ट्रेलिया के लिए सरदर्द बना हुआ है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के इस दिग्गज बैटर से सावधान रहने की सलाह दी है।

Samantha On Virat Kohli: कभी विराट कोहली के लिए एक्ट्रेस सामंथा के आंखों में आए थे आंसू, जानें क्या था माजरा ?

पुर्व ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने ये कहा …

पोंटिंग ने द आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट के बारे में बात करेगी और वे पुजारा के बारे में बात करेंगे।’ उन्होनें ईशान किशन को लेकर भी बात की। पोटिंग ने बताया कि ईशान किशन एक्स फैक्टर दे सकते हैं, जिसकी टीम इंडिया को मुकाबला जीतने में ज़रूरत होगी। गौरतलब है कि पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चुनौतियों का आनंद लेने के लिए जाना जाता है जिन्होंने किसी भी अन्य टीम की तुलना में उनके खिलाफ अधिक टेस्ट रन और शतक बनाए हैं और उनका प्रदर्शन भारत के दूसरे प्रयास में डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा। वहीं कोहली ने आईपीएल में अपनी जबर्दस्त फॉर्म के अलावा मार्च में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 186 रन की पारी खेली थी।

WTC Final 2023: Ricky Ponting's big statement
WTC Final 2023: Ricky Ponting’s big statement

कोहली और पुजारा पर होगी सबकी नजर

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत से निपटना है तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को जल्दी आउट करना होगा। बता दें कि कोहली और पुजारा इंग्लैंड मे जमकर पसीने बहा रहे है। अब देखना होगा कि ये दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Gautam Gambhir: कौन है दोषी और कहां से शुरू हुई लड़ाई ? Video में देखें पूरा सच

- Advertisment -
Most Popular