Richa Chadha Apology On Galwan Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भारतीय सेना के अपमान और उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगा रहे थे। अब आखिरकार एक्ट्रेस ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने किए पर सफाई दी है।
एक्ट्रेस ने गलती मानकर मांगी माफी
हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिछले ट्वीट के लिए माफी मांगी है। एक्ट्रेस ने माफीनामा शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ’हालांकि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। फिर भी मेरे 3 शब्द जो विवादों में खींचे गए, इन्होंने किसी को दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगती हूं। और ये भी कहना चाहती हूं कि मेरे शब्दों ने अनजाने में मेरे फौजी भाइयों को दुख पहुंचाया हो, जिसका खुद मेरे नानाजी एक लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर एक हिस्सा भी रहे हैं… तो मैं माफी मांगती हूं। जिन्हें 1960 में लड़े भारत-चीन युद्ध में पैर में एक गोली लगी। मेरे मामाजी भी एक पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है।’
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
एक्ट्रेस ने कही ये बात
ऋचा चड्ढा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे लिखा,’एक पूरा परिवार इस दुख को झेलता है जब उनका एक सदस्य देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाए या फिर बुरी तरह से घायल हो जाए। जिससे मुझ जैसे लोग बनते हैं और मैं निजी तौर पर जानती हूं कि इससे कैसा लगता है। ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।’
क्या है पूरा मामला?
भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों का पालन कर रही है। जिसके लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। जनरल के इस बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, ’गलवान हाय कह रहा है।’ एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था और लोग उनपर देश के जवानों का अपमान करने का आरोप लगा रहे थे।