Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBiggBoss Ott 2 : भाई शिजान को याद कर छलके बहन फलक...

BiggBoss Ott 2 : भाई शिजान को याद कर छलके बहन फलक नाज केआंसू, बोलीं- ‘हम अब डरते हैं लोगों के अटैचमेंट से’

Bigg Boss Ott 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। फैंस को शे में आ रहे जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न बेहद पसंद आ रहे हैं। अभी शो को शुरू हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए और 3 कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गए हैं। शो में फ्रेंडशिप बॉन्ड भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कुछ इमोशनल पल भी कैमरे में कैद हुए।

टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं Sheezan khan की बहनें, शफक नाज ने नहीं रखा वास्‍ता; पर फलक नाज थी तुनीशा के करीब - tunisha sharma case sheezan khan sisters falaq

भाई शिजान को लकेर छलके फलक नाज के आंसू

बीबी ओटीटी के मंगलवार के एपिसोड में फलक नाज पूजा भट्ट के साथ अपने भाई शीजान के बारे में बात करते हुए इमोशन होती नजर आईं। उन्होंने बताया कि जब उनका भाई जेल में था तो वो उनकी फैमिली के लिए कितना मुश्किल समय था। साथ ही फलक ने बताया कि तुनिषा की मौत के बाद अब उन्हें लोगों से अटैच होने में डर लगता है।

Bigg Boss OTT 2's Falaq Naaz says 'Mujhe kisi cheez ka darr nahin' | EXCLUSIVE | Ott News – India TV

फलक के लिए था बेहद मुश्किल समय

फलक कहती हैं, ‘अपनी फैमिली के साथ खड़े होने के लिए मैं कैसे ये क्रेडिट ले सकती हूं। अगर मैं नहीं होती तो कौन होता? कौन मेरे भाई और मेरी मां के लिए खड़ा होता? मुझे ही खड़ा होना था। अगर आप अपनी फैमिली के लिए वफादार नहीं हो तो आप किसी के लिए भी नहीं हो सकते हो। वो जो मुश्किल समय था उसे डिस्क्राइब करना बहुत मुश्किल है। मेरा छोटा भाई शीजान को दिन-रात याद करता था। हम उसे बता नहीं पा रहे थे कि आखिर तुम्हारा भाई कब आएगा। हम उसे शीजान से मिलाने के लिए जेल लेकर गए। मैं नहीं जा सकी। क्योंकि मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं शीजान को फेस कर सकूं। दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े थे और शाबी लगातार रोए जा रहा था और पूछ रहा था कि आप कब वापस आएंगे।’ आगे फलक ने कहा,’मैंने कैसे संभाला है मैं ही जानती हूं। हम डरते हैं…घबराते हैं अटैचमेंट से। अब हम किसी को डॉक्टर भी सजेस्ट नहीं कर सकते, हम डर गए हैं। इंसानियत कहां मर गई है यार। लोग कहते हैं कि मैं अपनी फैमिली की इमेज क्लीन करने के लिए आई हूं। मुझे किसी की इमेज क्लीन करने की जरूरत नहीं, जब कोई चीज हुई ही नहीं है…जो जैसा है वो वैसा ही रहेगा…’

इसके अलावा फलक ने कहा, ‘एक भी दिन ऐसा नहीं निकला जब मैं हर्ट नहीं हुई… उस दिन को याद कर मुझे दर्द नहीं हुआ हो।’ ये सब सुनने के बाद पूजा भट्ट फलक को शांत कराती है और तारीफ करती हैं कि उन्होंने ये सब बहुत बहादुरी से हैंडल किया है।

- Advertisment -
Most Popular