Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतCorona Update : कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पॉजिटिविटी रेट...

Corona Update : कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पॉजिटिविटी रेट भी घटा

Coronavirus Cases in India : भारत में अब एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसलिए कहा जा रहा है कि शायद अब देश में कोरोना का मौजूदा खतरा टल सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण (Corona Update) के नए मामलों में पिछले सप्ताह की तुलना में करीब 27 प्रतिशत की कमी आई हैं। साथ ही बीते 13 हफ्तों में पहली बार 7 दिनों के दौरान कोरोना केस में गिरावट आई है। इसके साथ ही एक्टिव केस और पॉजिटिविटी रेट भी घटा है। इसके अलावा वायरस से होने वाली मौतों में भी थोड़ी से कमी आई है।

यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर

पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट

आपको बता दें कि बीते 7 दिनों में मरने वालों की संख्या पिछले सप्ताह के मुकाबले 131 केसों में कमी आई है। पहले लगभग 160 के पार मामले आ रहे थे। वहीं, 23 अप्रैल से 29 अप्रैल के दौरान करीब 53 हजार 737 नए मामले दर्ज किए जा रहे थे। जबकि पिछले सप्ताह में यह आंकड़ा 73 हजार 873 के पार था।

इसके अलावा पिछले महीने केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। यहां रोजाना 11 हजार के पार केस दर्ज किए जा रहे थे। लेकिन पिछले हफ्ते की तुलना में कोरोना केसों में अब 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी तरह हरियाणा में 27 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 36 प्रतिशत और तमिलनाडु में कोरोना केस में 20 प्रतिशत की कमी आई है। जबकि, देश में 22 अप्रैल तक कोरोना (Corona Update) के एक्टिव केस 68 हजार के पार आ रहे थे। लेकिन शनिवार रात तक ये भी 50,000 से नीचे गिर गए। इसके अलावा शनिवार को देर रात तक पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है, जिसके बाद अब ये 5.2 प्रतिशत से गिरकर 4.8 प्रतिशत पर पहुंच गया हैं।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Corona Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की गई जान

- Advertisment -
Most Popular