Redmi A2 Series: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने भारत में दो अपने नए और किफायती स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Redmi A2 सीरीज के तहत लॉन्च किए गए फोन में Redmi A2+ और Redmi A2 शामिल है। इन दोनों फोन्स को पॉकेट फ्रेंडली या यूं कहें तो बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इनमें बजट फोन के हिसाब से कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन), 5000 एमएएच की बैटरी, HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले आदि शामिल है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे में जानते जानते हैं।
यह भी पढ़ें:→ Redmi’s Upcoming Smartphones: रेडमी के इस हैंडसेट की लॉन्च डेट आई सामने, कंपनी ने जारी किया टीजर
Redmi A2 सीरीज की कीमत
कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये है। एक 2GB + 64GB वैरिएंट भी है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है। अंत में, 64GB स्टोरेज वाले 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। A2+ को सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन 6.52 इंच के एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल की रिजॉल्यूशन सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक हेलियो G36 SoC प्रोसेसर से लैस किया गया है। इनमें 4GB तक रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है।
परफॉर्मेंस | MediaTek Helio G36 SoC |
डिस्प्ले | 6.52 inches (1600 x 720) |
स्टोरेज | 64 GB |
कैमरा | 8 MP + 5 MP |
बैटरी | 5000 mAh |
भारत में कीमत | 8,499 |
रैम | 4 GB |
फोन 5000mAh की बैटरी पैक करते हैं और 10W चार्जिंग सपोर्ट देते हैं। बॉक्स में एक चार्जर है। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में 8MP का प्राथमिक कैमरा और एक QVGA लेंस है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। नीचे की तरफ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है, जिसके बगल में 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। डिवाइस 3 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट, स्टॉक एंड्रॉइड 13 और एफएम रेडियो ऐप के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:→ Latest 4G Phone: Redmi Note 12 4G भारत में लॉन्च, जानें A टू Z बातें
टेक्नोलॉजी से जुड़े खबरों के लिए साउथ ब्लॉक डिजिटल पर विजिट करें…