Redmi 14R 5G: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने एक और शानदार फोन Redmi 14R 5G को अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने Redmi 13R 5G के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। इसमें कई फीचर्स मिलते हैं जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं। हालांकि, कई फीचर्स इसके पुराने मॉडल से मिलते-जुलते हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं…
Redmi 14R 5G के शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले डिस्प्ले के लिए फोन में 6.88 इंच की डिस्प्ले है, जो 120हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1640 x 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। यह 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ काम करती है।स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। चिपसेट को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
ऑल-न्यू Redmi 14R 5G में 13MP प्राइमरी सेंसर और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,160mAh की बैटरी से पावर लेता है। फोन हाइपर ओएस बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल सिम और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
भारत में कब होगा लॉन्च ?
आपको बता दें कि कंपनी ने Redmi 14R के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इंडियन मार्केट में अभी रेडमी 13 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन को लाया नहीं गया है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि Redmi 14 सीरीज के लॉन्च के साथ इस मॉडल को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Redmi 14C, देखें फीचर्स और कीमत