Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजी16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 12, कीमत इतनी कम है...

16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 12, कीमत इतनी कम है कि लोगों को नहीं हो रहा भरोसा

स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अपने नए फोन Redmi 12 को लॉंन्च कर दिया है। हालांकि, इस किफायती फोन को फिलहाल चुनिंदा देशों मे ही पेश किया गया है। शुक्रवार को यह फोन थाईलैंड के मार्केट मे पेश किया गया। फोन मे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। सस्ते बजट मे आने वाले इस स्मार्टफोन मे तीन रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Redmi 12 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है साथ ही एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानते हैं…..

Redmi 12
Redmi 12

Redmi 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले की बात करें तो इस हैंडसेट मे 6.79 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (1,080X2,460 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 550 मिट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मिलता है।

फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 8GB तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 12 डुअल-सिम स्लॉट और एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 के साथ आता है।

कैमरा की बात करें तो इस हैंडसेट में AI-सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी बैकअप की बात करें तों कंपनी दावा करती है कि इसमें 37 घंटे तक का टॉक टाइम, 23 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और एक बार चार्ज करने पर 26 घंटे तक का रीडिंग टाइम मिलता है। Redmi 12 में 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिलती है।

Redmi 12 की कीमत और कलर ऑप्शन

कीमत की बात करें तो फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत THB 5,299 (लगभग 12,500 रुपये) है। हालांकि, अब तक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। फोन तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, पोलर सिल्वर और स्काई ब्लू शेड्स में पेश किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular