उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नातक स्तर के कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET-UG परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये देश का दूसरा सबसे बड़ा एग्जाम है। CUET-UG 2023 के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। जी हां, इस बार सीयूईटी के आवेदनों में 50 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोत्तरी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल 14,99,799 आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं और इन छात्रों ने अपनी फीस जमा करवाई है। जबकि पिछले साल की बात करें तो करीब 9.9 स्टूडेंट्स ने आवेदन के फॉर्म जमा किए थे। इससे पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- UG) 2023 में इस बार 20 लाख आवेदनों के साथ नया रेकॉर्ड बना है।
आवेदनों की संख्या बढ़ी
पिछले साल की तरह ही इस बार भी दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सबसे अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर 73 कोर्सेज में एडमिशन होता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद बीएचयू, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिविर्सिटी, जामिया मिल्लिया में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा आवेदन यूपी, दिल्ली और बिहार से सबसे ज्यादा आवेदन मिले है। आपको बता दें कि CUET में एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 10 विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: CUET PG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की डेट्स हुई जारी, पढ़िए डिटेल्स…
आवेदनों की संख्या में हुए वृद्धि पर जाकिर हुसैन कॉलेज में प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह टुटेजा कहते हैं कि इस बार छात्रों में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा जागरूकता है क्योंकि पिछले साल CUET पहली बार आयोजित हुआ था। इस बार पिछले साल परीक्षा न दे पाने वाले छात्र हैं। साथ ही छात्रों को अब यह साफ है कि सीयूईटी के बिना बड़ी- बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिलेगा।
वहीं इस बार CUET में शामिल होने वाली यूनिवर्सिटीज की संख्या भी बढ़ी है। सीयूईटी में शामिल होने वाली यूनिवर्सिटीज की संख्या 90 से बढ़कर 242 हो गई है।आपको बता दें कि 21 मई से 31 मई 2023 के बीच CUET यूजी परीक्षा का आयोजन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 35 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 37 स्टेट यूनिवर्सिटी, 31 डीम्ड यूनिवर्सिटी के कई निजी विश्वविद्यालय भी अपने यहां सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा स्कोर के जरिए ही स्टूडेंट्स को एडमिशन देंगे।
यह भी पढ़ें: CUET UG 2023: इस बार इन यूनविर्सिटीज में मिलेगा सीयूईटी के जरिए दाखिला, यहां देखें पूरी लिस्ट…