Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीRealme 10 series: रीयलमी का बजट फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें...

Realme 10 series: रीयलमी का बजट फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

Realme 10 series: चीनी हैंडसेट कंपनी रीयलमी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme 10 सीरीज को भारत के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आज यानी सोमवार को रीयलमी ने इसे धांसू फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। मीडियाटेक G99 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। गौरतलब है कि ये स्मार्टफोन 5G नहीं बल्कि एक 4G सीरीज है। कंपनी ने जिन 3 स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च किया है उसमें रियल मी 10,  रियल मी 10 प्रो और रियल मी 10 प्रो प्लस शामिल है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में। …

RealMe 10 Pro 5G Review with Pros and Cons - Garbage - MobileDrop

फोन की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो भारत में Realme 10 4G की बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें और वेरिएंट दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप-वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 16,999 रुपये है। रियल मी 10 सीरीज बिक्री के लिए ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियल मी के ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 जनवरी से उपलब्ध होगी।

Realme 10 के फीचर्स

डिस्प्ले : Realme 10 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

प्रोसेसर : प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन मीडियाटेक के G99 चिपसेट द्वारा संचालित हैं।

realme 10 Unboxing and First Impressions

कैमरे : कैमरा की बात करें तो रियल मी ने फोन में दो कैमरा सेंसर दिए हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट कैमरा है। वही, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी शूट करने के लिए दिया गया है।

बैटरी : ये फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो केवल 28 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। गेमिंग के अनुभव को एक कदम आगे ले जाते हुए, रियलमी 10 4जी हीलियो जी99 गेमिंग चिपसेट से लैस है।

अन्य फीचर्स : कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट शामिल है. साइड में वॉल्यूम रॉकर और एक सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular