Realme GT 5 Pro अब ग्लोबल मार्केट में पेश होने के लिए तैयार है। बहुत जल्द रियलमी अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस को बाजार में उतारने वाली है। इसके लिए कंपनी ने मोबाइल को लेकर एक टीजर भी शेयर किया है। सबसे पहले यह चीन में आएगा। जिसके बाद भारत सहित अन्य बाजारों में भी लॉन्च हो सकता है। Realme ने अगस्त 2023 में चीन में वेनिला Realme GT 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते है…
Realme GT 5 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो Realme के इस अपकमिंग फोन को 2K रिज़ॉल्यूशन वाले घुमावदार OLED पैनल से लैस होगा। कर्व्ड पैनल के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले सपोर्ट दी जाएगी। डिवाइस के चीनी वेरिएंट के 24GB LPDDR5X रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। Realme GT 5 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह चिपसेट आने वाले अक्टूबर में पेश होने वाला है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर बेस्ड हो सकता है।
Realme GT 5 Pro : कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
फोटोग्रॉफी की बात करें तो इस नए मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। जिसमें सोनी आईएमएक्स 9XX सीरीज का प्राइमरी कैमरा लेंस, 64MP का OV64B पेरिस्कोप लेंस 3X ऑप्टिकल जूम और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया जा सकता है। बैटरी के तौर पर Realme स्मार्टफोन को 5400mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस करेगा।
Realme GT 5 Pro का टीजर
रिपोर्ट की माने तो रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन पेरिस्कोप लेंस से लैस रियलमी का एक और स्मार्टफोन होगा। इस बात की पुष्टी Realme के ग्लोबल एक्स अकाउंट द्वारा शेयर किए गए टीजर से की गई है। बता दें कि Apple iPhone 15 Pro Max पेरिस्कोप लेंस फीचर से लैस आने वाला Apple का पहला स्मार्टफोन है।
Realme C53 : नए वेरियंट के साथ फिर से मार्केट में की एंट्री, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश