Realme GT 5 : दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी बहुत जल्द एक नया फोन पेश करने वाली है। Realme GT 5 लिए कंपनी ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि यह फोन कितना शानदार देखने में लग रहा है। साथ ही टीजर में दिख रहा है कि इस डिवाइस में दूसरी पीढ़ी के स्नैपड्रैगन 8 फ्लैगशिप मॉडल का उल्लेख किया गया है। ऐसे में यह स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Realme GT 5 के संभावित फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। हुड के तहत, इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही इसमें 24 जीबी तक LPDDR5x रैम और 1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज में मिलने की बात सामने आई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में, यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित हो सकता है।
बैटरी बैकअप और कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। पावर के लिए इसमें दो अलग-अलग ऑप्शन है पहला 4600mAh बैटरी के साथ 240वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में है। दूसरा 5200mAh बैटरी के साथ 150वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में दिया जाता है।
Realme 11 series: स्मार्टफोन का शानदार लुक आया सामने, जानें लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स