Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाRCB vs DC Pitch Report: आज के मैच में किसका पलड़ा भारी,...

RCB vs DC Pitch Report: आज के मैच में किसका पलड़ा भारी, गेंदबाज दिखाएंगे कमाल? जानें पिच-वेदर रिपोर्ट

RCB vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। अभी तक खेले गए मैच की बात करें तो दिल्ली की टीम अब तक विजय रही है और अपने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं आरसीबी की टीम भी ने 4 मैचों में 3 जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा सकता है। आइए जानते हैं कि आज के मैच के लिए कैसा रहेगा पिच और कैसा होने वाला है मौसम का हाल?

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां की बॉउंड्री छोटी है जिसके कारण आसानी से चौके छक्के लगते हैं। यहां रनों की बरसात होती है। खासकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर आसानी से रन बनाने को देखते हैं। पिच में आमतौर पर अच्छा उछाल होता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही खेल को प्रभावित किया है। स्टेडियम का एवरेज स्कोर 200 से 210 रन है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री बहुत छोटी है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को पार करना आसान हो जाता है।

  • कुल खेले गए मैच- 96
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते-41
  • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते-51
  • टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीता-51
  • टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीता-41
  • बेनतीजा- 4

बारिश की संभावना कम

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है तो वहीं तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस मैच के दौरान रह सकता है, ऐसे में प्लेयर्स को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल ओस का प्रभाव कम दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: GT vs RR Pitch Report: अब तक गुजरात का रहा है दबदबा, जानें कैसा होगा आज के मैच का पिच 

- Advertisment -
Most Popular